एक बार एक व्यक्ति ने किसी संत से पूछा हम ईश्वर के आगे सिर क्यों झुकाते है?
तो संत ने बड़ा सुंदर उत्तर दिया~ हमारी चिंताऐ हमारे मस्तिष्क पर निवास करती है और जब हम ईश्वर के आगे सिर झुकाकर प्रणाम करते है तो वो चिंताऐ हमारे मस्तिष्क से गिर ईश्वर के चरणो मे पहुंच जाती है और हम चिंताओ के बोझ से मुक्त हो जाते है ।।